‌‌‌ बक्सर में खुला फायर सेफ्टी कॉलेज, डिग्री के साथ नौकरी दिलाने का दावा

0
1689

-इस क्षेत्र में है रोजगार का बेहतर अवसर, प्रारंभ होने वाला है सत्र
बक्सर खबर। बक्सर में फायर कॉलेज खुल गया है। जहां से डिग्री व डिप्लोमा कर युवा आसानी से नौकरी पा सकते हैं। निजी प्रयास से खोला गया यह पहला कॉलेज है। संस्थान खोलने वालों का दावा है कि जो युवा हमारे यहां से प्रशिक्षित होंगे। उनके प्लेसमेंट की व्यवस्था हमारे यहां उपलब्ध है। और इसकी 100 प्रतिशत गारंटी है। यह कोर्स बक्सर, बिहार में *Bharat Institute of Fire Engineering & Safety Management (BIFS)* के तहत उपलब्ध है। इस कोर्स को पूरा करने वाले सरकारी और निजी दोनों तरह की नौकरी में बेहतर मौका पा सकते हैं। फायर सेफ्टी कॉलेज के प्रधानाचार्य राहुल चौबे ने बताया कि जो युवा सफल और स्थिर करियर की तलाश में हैं। उनके लिए यह कोर्स महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र में पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार कर युवाओं का भविष्य सवारना। हमारा नया सत्र सितंबर माह से प्रारंभ होने वाला है। मैट्रिक पास या उससे उच्च योग्यता रखने वाले युवा अपना नामांकन करा सकते हैं।

कोर्स की विशेषताएं
बक्सर खबर। सरकारी स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में विशेष अवसर मिलता है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अवसर मिलता है। आज हर जगह मॉल, होटल, कंपनियों में इसकी मांग है। पूर्व सैनिक भी के लिए विशेष मौका:  पूर्व सैनिकों के लिए यह कोर्स एक विशेष मौका है, जिससे वे अपने अनुभव का लाभ उठाकर एक नई करियर की शुरुआत कर सकते हैं। हमारे यहां पढ़ने वालों को फ्री इंग्लिश स्पीकिंग, फ्री कंप्यूटर क्लासेस, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए फीस में किस्त की सुविधा, फ्री पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी मिलता है।


कोर्स की जानकारी
बक्सर खबर। डिप्लोमा इन फायर-सेफ्टी एंड हैजर्ड मैनेजमेंट,
डिप्लोमा इन फायर सब ऑफिसर
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी
डिप्लोमा इन फायरमैन ट्रेनिंग
के अलावा अन्य दस तरह के कोर्स की शिक्षा दी जाती है।
विदेश जाने का भी मिलेगा अवसर
बक्सर खबर। प्रधानाचार्य राहुल चौबे ने बताया कि हमारे यहां एक कोर्स हे निबॉस। यह डिप्लोमा लेने वाले लोग विदेश में आसानी से नौकरी कर सकते हैं। क्योंकि खाड़ी देशों में इसकी विशेष मांग है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 8541848585, 9430075414  [www.bifsbharat.com](http://www.bifsbharat.com)  पर।( विज्ञापन हित की खबर। )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here