बक्सर खबरः नैनिजोर थाना क्षेत्र की बड़की नैनिजोर पंचायत की दलित बस्ती में बुधवार की देर शाम भीषण अगलगी में एक झोपड़ीनुमा मकान जल कर राख हो गया। जिसमें रखे लाखों रूपये का समान जल कर राख हो गया। घटना के बाद ठंड में पीडित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गये है। परिवार के अनुसार ओ रात बारह बजे के आस-पास लगी। उस समय पीड़ित परिवार गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक गर्म का एहसास हुआ तो आंख खुली तो देखा की पुरा घर आग की लपटों में घिर चुका है। तब परिजनों ने चिल्लाने लगे तब हल्ला सुन कर पड़ोसी पहुंचे। ग्रामीण कुछ समझ कर पाते तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया था। पडोसिंयो द्वारा दिलेरी का परिचय देते हुए परिजनों को आग की उठती लपटों से सकुशल बाहर निकाला।
कुछ नही बचा बर्बाद हो गये हम
पीड़ित बदलइया टोला के छठू साहनी ने बताया कि घर में अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पन्द्रह हजार रुपये रखे थे जो आग की भेंट चढ़ गये। खाद्य सामग्री, बैंक का पास बुक, आधार कार्ड, आभूषण, कपड़े, साइकिल, चैकी, बिछावन समेत कई अन्य आवश्यक कागजात जल कर नष्ट हो गए। अगलगी में समीप रखा खोंप भी आग की चपेट में आ गया और सरसों व भूसा जल कर राख हो गया। घटना के बाद परिजनों का आंसू थमने का नाम नही ले रहा है। आगलगी के कारणों का कुछ पता नही चल सका है।