– हाथ और छाती में गोली ने बनाया जख्म
बक्सर खबर। डुमरांव थाना के एकौनी गांव में आपसी रंजिश के कारण सोमवार की सुबह नौ बजे के लगभग गोलीबारी घटना हुई। गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वाले उन्हें लेकर उपचार के लिए वाराणसी जा रहेेेे थे। इसी दौरान इनकी रास्ते मेें उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बृज बिहारी चौधरी उर्फ लेदरी चौधरी(60) पिता स्वर्गीय सूरज नाथ चौधरी ग्राम एकौनी के रहने वाले हैं। वे खाद लेने के लिए गये हुए थे। तभी गांव के ही पवन सिंह के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। गोली बाजू को चीरते हुए निकल गई।
आनन-फानन में घायल को लेकर परिजन अनुमंडल अस्पताल डुमरांव पहुंचे। जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया उनका कहना था कि गंभीर अवस्था में मरीज बेड पर पड़ा रहा। लेकिन कोई भी चिकित्सक उसे देखने तक नहीं आया तथा कैंटीन में चिकित्सक तथा अस्पताल प्रबंधक चाय पीते रहे। वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि उन्हें एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई गई। जिसके कारण उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से मरीज को ले जाना पड़ा इस संबंध में जब अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो दोपहर 12:00 बजे के बाद भी उनका चेंबर खाली मिला। वहीं डॉक्टरों द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि उनके पास दो एंबुलेंस है ,जो कि अस्पताल में मौजूद नहीं थी। जिसके कारण एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। अब जबकि घायल की मौत हो चुकी है। परिजन उसका शव लेकर पुराना सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हुए हैं