बक्सर खबर। चौसा-रामगढ पथ सुरक्षित नहीं रहा। शनिवार की रात लूट की वारदात ईशापुर (महावीरस्थान) के पास हुई। स्कार्पियो में सवार बाराती भभुआ से वापस बक्सर लौट रहे थे। तभी चार की संख्या में मौजुद अपराधियों ने उनकी गाडी वहां रोक ली। पहले बारातियों को लूटा और सभी को गाडी से नीचे उतार दिया। पूरी गाडी खाली हो गई तो अपराधी स्कार्पियो लेकर भाग खडे हुए। लूट चुके बारातियों ने किसी तरह चौसा के मुफस्सिल थाने से संपर्क साधा। वहां की पुलिस मौके पर पहुंची। तब स्पष्ट हुआ कि घटना स्थल राजपुर थाने में पडता है।
इसकी सूचना राजपुर थाने को दी गई। आज रविवार को इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र ने स्कार्पियो लूट की घटना को सही करार दिया। गाडी बक्सर निवासी मो मुमताज की थी। उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। उन्होंने कहा अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी है। वहीं सूत्रों ने बताया कि बक्सर शहर के सोहनी पटटी इलाके से निजामुदिदन राइन की बारात भभुआ शहर के छावनी मुहल्ला गई थी। वहां से कुछ बाराती खाना खाने के बाद रात में ही वापस लौट रहे थे। जिनके साथ ऐसी घटना हुई।