बक्सर खबर। चुनावी सरगर्मी परवान पर है। आज सोमवार को नामांकन दाखिल करने की पहली तिथि थी। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार कुशवाहा ने पर्चा दाखिल कर इसकी शुरूआत की। सूचना के अनुसार 23 अप्रैल को भी नामांकन होगा। कुछ लोग यह चर्चा करते देखे गए कि वीर कुंवर सिंह जयंती के कारण अवकाश है। लेकिन, जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार यह अवकाश राज्य सरकार द्वारा जारी है। इससे भारत निर्वाचन आयोग का कार्य बाधित नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन नजारत से नामांकन दाखिल करने का पर्चा खरीदने का सिलसिला जारी है। अब तक दस लोगों ने पर्चा खरीदा है।
जिसमें बसपा उम्मीदवार के अलावा राकेश कुमार राय मुसाफिर गंज बक्सर,राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पार्टी। धनजीत कुमार ग्राम सखुआ, जिला भोजपुर, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल। रणजीत सिंह उर्फ राणा ग्राम चौगाई, जिला बक्सर। विनोद कुमार विक्रांत मुहल्ला रानीपुर, फुलवारी सरीफ पटना, पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया, डेमोक्रेटिव। रविराज प्रसाद, पीपी रोड, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार राय ग्राम अर्जुनपुर, थाना सिमरी, राष्ट्रीय दल युनाइटेड। ताफीर हुसैन, सोहनी पट्टी, निर्दलीय। उदय नारायण राय पिता बिजाधर राय, ग्राम बारुपुर, राजपुर बक्सर, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी। जगदानंद सिंह, ग्राम, पोस्ट सहुका, रामगढ़, जिला कैमुर, राष्ट्रीय जनता दल। इन लोगों के नाम से अभी तक पर्चा खरीदा गया है।