एटीएम बदलने वाले यूपी के पांच फ्रॉड गिरफ्तार

0
740

-विभिन्न बैंकों के तेरह एटीएम बरामद, भेजे गए जेल
बक्सर खबर। एटीएम बदलकर लोगों के खाते से रकम उड़ाने वाले पांच जालसाजों को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी यूपी के रहने वाले हैं। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 13 कार्ड व 6 फोन जब्त किए गए हैं। आज मंगलवार को यह जानकारी पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दी। उन्होंने बताया यह सभी बोलेरो से यहां आए थे। सोमवार की शाम अचानक पकड़े गए।

उनके नाम रौशन भारती पुत्र शम्भुनाथ, निवासी ग्राम बिठुआ, कृष्णानंद सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह, ग्राम उमरी कला, राहुल कुमार पुत्र हरिवंश जैशवारा, ग्राम भोपालपुर, शुभम गोड़, पुत्र गोरखनाथ गोड़ ग्राम बरबा, चारो थाना गंभीरपुर, जिला आजमगढ़ के निवासी हैं। सुमन्त यादव पुत्र लभटू यादव ग्राम छपरा, थाना चिरैयाकोट, जिला मउ का निवासी है। एसपी ने बताया सोमवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान नया बाजार में एक एटीएम केन्द्र के बाहर  इनमें से दो एक आदमी के साथ उलझे थे।

अगला इनके साथ भिड़ा हुआ था। मारपीट की नौबत थी। उसका आरोप था, हमारा एटीएम इन्होंने बदल दिया है। भीड़ देख पुलिस रुकी तो वे भागने लगे। दो को पकड़ा गया। पूछताछ में उनके अन्य तीन साथी भी बोलेरो के साथ पकड़े है। सफेद रंग की उस गाड़ी का नंबर यूपी 50 एफ 7960 है। उसे भी जब्त कर लिया गया है। यह ऐसा गिरोह है जो एटीएम केन्द्र में पहुंचकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here