वाहन जांच के दौरान शहर में पांच लाख 44 हजार जब्त

0
940

-नकदी रिलीज अपीलीय समिति करेगी इसकी जांच व सुनवाई
बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में प्रभावी है। अगर आप पचास हजार अथवा उससे अधिक की नकद राशि कहीं लेकर जा रहे हैं तो आपकी राशि प्रशासन जब्त कर सकता है। अगर उसके पर्याप्त साक्ष्य आपके पास नहीं हैं। इस लिए वैध कागजात के साथ ही ऐसा जोखिम उठाए। सोमवार को इसी कड़ी में नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर जांच कर रही फ्लाइंग टीम ने कुल पांच लाख 44 हजार रुपये जब्त किए हैं।

प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यह राशि तीन लोगों के पास से जब्त हुई हैं। ज्योति चौक के पास दो अलग-अलग लोगों से क्रमश: एक लाख 41 हजार व दो लाख रुपये जब्त हुए। यमुना चौक के समीप एक व्यक्ति से दो लाख तीन हजार रुपये जब्त किए गए। हालांकि यह रुपये व्यावसायिक लोगों के हैं या किसी अन्य के। यह जानकारी प्रशासन ने नहीं दी है। यह जरूर कहा गया है कि नकदी रिलीज अपीलीय समिति इसकी सुनवाई करेगी। उसी के निर्णय के अनुरूप आगे का कार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here