‌‌‌नाली के झगड़े में पांच लोगों को सात वर्ष की सजा

0
671

-सूचक के उपर पड़ोसियों ने किया था जानलेवा हमला
बक्सर खबर। नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पड़ोस के पांच लोगों ने मिलकर सूचक रामायण यादव के उपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 2 अप्रैल 2014 की है। इस मामले की सुनवाई कर रहे अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (11) विवेक राय ने पांच आरोपियों को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ सात वर्ष की सजा सुनाई।

मंगलवार को फैसला सुनाते हुए उन्होंने 307 में सात वर्ष एवं 324 में तीन वर्ष कारावास का आदेश दिया। हालांकि दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। इसकी जानकारी देते हुए लोक अभियोजक बेचन राम ने बताया कि घटना सोनवर्षा ओपी के गिरधर बरांव गांव में हुई थी। इस मामले में जगनारायण यादव, गोरा यादव, रमेश यादव, छोटक यादव व मुकेश यादव को सजा हुई है। साथ ही इन सभी पर दोनों धारोओं में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here