पांच बार की विजेता दानापुर रेलवे को शंटिंग लाइन में खड़ा कर मुजफ्फरपुर पहुंचा फाइनल में 

0
380

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष कुमार को दिया गया                                बक्सर खबर। ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में पांच बार की विजेता दानापुर रेलवे को शंटिंग लाइन में खड़ा कर 28 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुजफ्फरपुर की इस जीत ने फाइनल में रोमांच बढ़ा दिया है। क्रिकेट प्रेमियों को कल के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।फाइनल मैच पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा। मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवरों में 9 विकेट खोकर 213 रन बनाए। टीम के हर्ष कुमार ने 57 रनों की अहम पारी खेली, जबकि असफान खान ने 41 और मयंक ने 24 रन बनाए। दानापुर के लिए अभय, केशव, रवि और प्रभाकर ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दानापुर मध्य पूर्व रेलवे की टीम 5 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। बलजीत ने 48 और रोहित ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ ने नाबाद 35 रन बनाए। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज आशीष कुमार ने 3 विकेट लेकर मैच में अहम भूमिका निभाई। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष कुमार को दिया गया। पुरस्कार वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद अजय चौधरी ने प्रदान किया।

किला मैदान में मैच का शुभारंभ करते भाजपा नेता प्रदीप राय।

मैच का शुभारंभ वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, डॉ महेंद्र प्रसाद और डॉ तनवीर फरीदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर सैफ अंसारी, फैजान फरीदी, और पिंटू सिंघानिया द्वारा शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि जल्द ही किला मैदान का कायाकल्प किया जाएगा। मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति जैसे इन्द्र प्रताप सिंह, संजय राय, फसीह आलम, दुर्गा वर्मा, ऋषिकेश त्रिपाठी, और ओमजी यादव उपस्थित थे। अंपायर की भूमिका राजेश यादव और जितेंद्र राय ने निभाई, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी जितेंद्र प्रसाद और विक्की जायसवाल ने संभाली। स्कोरिंग रोहित और अंकित साहनी द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here