-मौके से बरामद हुआ हथियार व शराब, एसपी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। मुफस्सिल पुलिस ने हत्या की योजना बन रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन सभी की बैठकी शहर से सटे पीसी कॉलेज के समीप स्थित बुटनी देवी के घर में चल रही थी। जिसमें शारदा देवी अस्पताल चलता है। जब पुलिस ने बुधवार की रात वहां धावा बोला तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन, सभी दबोच लिए गए। यह जानकारी गुरुवार को एसपी शुभम आर्य ने पत्रकारों को दी। मौके से शराब 1.83 लीटर विदेशी शराब भी बरामद हुई है।
एसपी ने बताया इनके नाम राजकुमार ग्राम बिक्रम इंग्लिश, थाना सिकरौल, जिला बक्सर, प्रिसं कुमार ग्राम डुमरा, थाना दिनारा, चंदेल लाल ग्राम सेमरा, थाना नटवार, दोनों जिला रोहतास, प्रिंस कुमार यादव ग्राम मिलकौंधा, थाना इटाढ़ी बक्सर, विधि विरुद्ध ग्राम मसुढ़ी, थाना जगदीशपुर, जिला भोजपुर है। यह किसकी हत्या करने वाले थे? इसका जवाब देते हुए एसपी ने कहा कोर्ट में गवाही देने वाले एक एक व्यक्ति को मारने के फिराक में थे। इसकी सूचना हमें बुधवार की शाम मिली। इसकी जांच के लिए सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अरविंद व उनकी टीम को मौके पर भेजा गया।