फ्लैश बैक : डुमरांव विधानसभा में लड़े थे 16 उम्मीदवार

0
419

– 30 हजार के अंतर से हुई थी हार-जीत
बक्सर खबर। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में डुमरांव सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां मुकाबला सीधा था। महागठबंधन के प्रत्याशी ददन यादव को 81, 081 वोट मिले थे। उन्होंने 30 हजार 357 मतों के अंतर से निकटतम उम्मीदवार राम बिहार सिंह को हराया था। वे रोलसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। आंकड़ों के अनुसार उन्हें 50 हजार 742 मत मिले। अन्य उम्मीदवारों में निर्दलीय श्रीकांत यादव को 14656, बसपा के मिलू चौधरी को 3037 एवं पूर्व विधायक रहे दाउद अली को 4216 मत मिले थे। यहां कुल 3705 लोगों ने नोटा पर वोट किया था।

इस बार के चुनाव में कुल 18 लोग उम्मीदवार हैं। निवर्तमान विधायक ददन यादव निर्दलीय प्रत्याशी हैं। एनडीएस के अंजूम आरा व महागठबंधन से सीपीआई एम एल के अजीत कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार के चुनाव में यहां मामला त्रिकोणीय होने का अनुमान है। यहां के रोचक मुकाबले में राजद के बागी पप्पू यादव और जाप उम्मीदवार श्रीकांत के मैदान में होने से मामला कुछ ज्यादा ही रोमांचक हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here