बक्सर खबर। शहर में खाने-पीने के शौकीन बढ़ रहे हैं। आए दिन नए-नए रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। आज बुधवार को मेन रोड में पहवा रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। बहुत से लोग, जो अक्सर ऐसी जगहों से दूर रहते हैं। वे भी व्यंजनों का जायका लेने पहुंचे। कहीं दक्षिण भारत का ढोसा बन रहा था तो कहीं पनिर तला जा रहा था। उद्घाटन का मौका, था तो सजावट भी थी। ऐसे में मदि्धम रौशनी अंदर के माहौल का खुशनुमा बना रही थी।
बावर्ची आर्डर पूरा करने में परेशान थे। क्योंकि सभी टेबलें भरी हुईं थी। खाने वाले स्वाद की तारीफ कर रहे थे। नेता से लेकर व्यवसायी तक, यहां पहले दिन पहुंचे। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चतुर्वेदी ने कहा। अच्छा बनाया है। देखने में भी बेहतर है और लोकेशन भी अच्छा है। क्योंकि पास में ही माखन भोग भी स्थित है। अब ग्राहकों को मिठाई भी मिल जाएगी और नाश्ता भी। पहवा रेस्टोरेंट पहवा होंड़ा ग्रुप की दुकान है।
जिसे अशोक पहवा, प्रदीप पहवा एवं अजीत पहवा आदि ने प्रारंभ किया है। इनके अनुसार आज के दौर के जितने भी फास्टफूड हैं। वे यहां उपलब्ध हैं। मौजूदा दौर का ध्यान में रखते हुए इसे वातानुकूलित बनाया गया है। पूछने पर राजा व सोनू पहवा ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों पसंद के अनुरुप सेवा दे सकें। हमारा यही लक्ष्य होगा। मौके पर बक्सर होटल के सारंगधर राय, राजेन्द्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, कामेश्वर पांडेय, प्रदीप दुबे, रामजी सिंह, बसंत चौबे, सराफत, ओम जी आदि युवा मिले। सबने संचालकों का उत्साह बढ़ाते हुए रेस्टारेंट के व्यंजनों आनंद लिया।