– प्रशासन ने पीपी रोड के बैंक वालों को जारी किया नोटिस
बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में सोमवार को प्रशासन का डंडा चला। पोस्टर बेचने वाला अधेड़ घायल हो गया। उसकी नाक से खून आने लगा। इसको लेकर प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने भड़ास निकाली। हालांकि बक्सर खबर तक किसी ने सीधे अपनी शिकायत नहीं रखी। लेकिन, सोशल मीडिया पर खुब तिंचा-पाई हुई। कानून की दुहाई देने वालों ने तो बगैर कलम के कागज फाड़ कर अपना गुस्सा निकाला। लेकिन, एक सज्जन ने कहा शहर में अगर डंडा चलाना हो तो जवाहर लाल जैसे लोगों पर चलाई। जो झंड़ा लगाकर कब्जा जमाए बैठे रहते हैं।
उन दुकानदारों पर फाइन कीजिए जो अपनी दुकान रहते हुए भी फुटपाथ पर काउंटर सजा देते हैं। छोटे लोगों पर थोड़ी नरमी बरतें। वहीं दूसरी तरफ सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने इस सिलसिले में पूछने पर बताया कि पीपी रोड में बेतरतीब खड़े वाहनों और अवैध कब्जे वाली दुकानों के कारण समस्या पैदा हो रही है। इसकी एक वजह रोड में स्थित बैंक भी हैं। इनमें से आईडीबीआई, आईसीआईसीआई व एचडीएफसी को नोटिस भेजा गया है। या तो वे पार्किंग का इंतजाम करें अथवा वकिल्प की तलाश करें। अन्यथा इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।