मुआवजा के लिए घंटो सड़क जाम

0
543

बक्सर खबरः पुराना भोजपुर-नियाजीपुर सड़क मार्ग को उग्र ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह शव के साथ जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मंच गया। वे जन प्रतिनिधी के पास फोन कर जाम हटवाने की गुजारिश करने लगे। ग्रामीण दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन को सरकारी नौकरी एवं पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को डंफर व जुगाड गाडी की भिडंत में दुर्गा चौहान, निवासी सहीआर की मौत हो गई थी। ग्रामीण उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।

मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह के माध्यम से अधिकारियों ने आश्वासन दिया।  जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। सिमरी बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवार एक परिजन को सरकारी नौकरी एवं पांच लाख रुपया मुआवजा की मांग को लेकर समर्थकों एवं परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया कि सरकार द्वारा तय मुआवजा नीति के अनुसार पीड़ित को मुआवजा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों सड़क जाम हटाया।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here