16 को होगी वन दरोगा की परीक्षा, प्रशासन की बैठक

1
227

-कड़ी सुरक्षा का प्रबंध, दो पालियों में होगा संचालन
बक्सर खबर। 16 दिसम्बर को वन दरोगा (वनरक्षी) की लिखित परीक्षा होगी। जिसके लिए पूर्व में सरकार ने विज्ञापन प्रकाशित कर रखा है। इसका संचालन दो पालियों में होगा। विभागीय तैयारी के लिए सोमवार को डीडीसी योगेश कुमार सागर ने पदाधिकारियों संग बैठक की। डीडीसी ने सभी को बताया कि 10: 00 बजे पूर्वाहन से दोपहर 12: 00 तक एवं 02:00 बजे अपराहन से 04: 00 बजे तक यह पाली चलेगी। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/दण्डाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कतापूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे।

क्योंकि कदाचारा मुक्त परीक्षा का संचालन सबसे जरुरी है। परीक्षार्थी को कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी सामग्री व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगा रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि सभी केन्द्राधीक्षक अपने-अपने केन्द्रों पर परीक्षा के दिन पर्याप्त रोशनी, जनरेटर, पेयजल की व्यवस्था एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल एवं शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, अभ्यर्थियों को प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। अभ्यर्थी अपना मास्क एवं सेनिटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्र पर आ सकते है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के पास सहायता केन्द्र बनाए जाएंगे। जो सुबह छह बजे से कार्य करेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here