किसान आंदोलन को हवा देने बक्सर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री

0
169

-जिले में गठित होगी संयुक्त किसान मोर्चा की इकाई
बक्सर खबर। केन्द्र सरकार ने ऐसे तीन कृषि बनाए हैं। जो लागू हुए तो किसान ही नहीं देश भी गुलाम हो जाएगा। यह बातें बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहीं। वे गुरूवार को शहर के चीनी मिल इलाके में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहां आठ माह से दिल्ली में किसान धरने पर हैं। हम बिहार में भी इस आंदोलन का अलख जगाना चाहते हैं। इसी लिए आज बैठक रखी गई है।

इस दौरान पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, मोर्चा के संयोजक दिनेश कुमार आदि ने बैठक को संबोधित किया। सबने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। बक्सर में नई जिला इकाई के गठन की चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह, संचालन निसार अहमद ने किया। मौके पर भरत भूषण सिंह, बद्री विशाल, रमेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, हीरालाल पासवान, कामेश्वर सिंह, जीवन पांडेय, अजय कुमार, रमन कुमार मिश्रा, सिद्धेश्वरा नंद बक्सरी, गोविंद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here