-हर तरह के नैतीक सहयोग का दिया आश्वासन
बक्सर खबर। चौसा के प्रभावित किसानों से मिलने मंगलवार को पूर्व मंत्री ददन पहलवान बनारपुर गांव पहुंचे। गांव के पंचायत भवन के पास एकत्रित लोगों से मिलकर उन्होंने किसान आंदोलन को अपना नैतीक सहयोग देने की बात कही। उन्होंने किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। मैं आधी रात के वक्त भी किसानों को साथ खड़ा रहुंगा।
उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात भी की। जिनके साथ पुलिस ने ज्यादती की है। चौसा पंचायत भवन के पास किसानों का धरना चल रहा है। उन्होंने उसे संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। मंगलवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगनु सिंह कुशवाहा व संचालन विद्या सागर राम ने की। इस दौरान नन्दलाल सिंह, घनश्याम कुशवाह, मनोज पांडेय आदि लोगों ने संबोधित किया।