-डुमरांव और चक्की इलाके में हुई दो अलग-अलग वारदातें
बक्सर खबर। साइबर ठगों ने युवक को चालीस हजार का चूना लगा दिया। ऐसी एक दूसरी घटना चक्की ओपी इलाके में रहने वाली महिला के साथ भी हुआ है। अपराधियों ने उसके खाते से लगभग एक लाख से अधिक की निकासी कर ली है। सूचना के अनुसार आज गुरुवार को एक युवक डुमरांव थाने में पहुंचा। उसने बताया मेरा नाम ज्योति राज है। सिमरी थाने के रामधरपुर का निवासी हूं। मेरा डुमरांव के केनरा बैंक में खाता है।
मैं पे फोन यूज करता हूं। मेरे मोबाइल पर फोन आया। आपको कैश बैक मिला है। एक लिंक भेजा गया है। उसे क्लिक करने पर वह राशि आपको प्राप्त हो जाएगी। जैसे ही उसने यह गलती की। खाते से लगभग चालीस हजार रुपये निकाल लिए गए। वह तुरंत बैंक पहुंचा और अपना खाता बंद कराया। बैंक से पता चला किसी ने गोरखपुर से निकासी की है। वहीं दूसरी तरफ चक्की ओपी के रंगी डेरा निवासी एक महिला के साथ भी इसी तरह की ठगी हुई है। उसने भी पुलिस से अपनी शिकायत की है।