दूरगामी सोच से कारोबार कर समाज में बने रोल मॉडल: डीएम

0
638

-ऋण वितरण कैम्प में 52 लाभुकों के बीच 150 लाख रुपए वितरित                                                       बक्सर खबर। गुरुवार को बक्सर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में ऋण वितरण और स्वीकृति कैम्प का आयोजन कर जिले के कुल 52 लाभुकों के बीच लगभग 150 लाख रुपए का लोन का वितरण व स्वीकृत की गई। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कैम्प में उपस्थित लाभुकों को कहा कि आप सभी इन योजनाओं के बारे में अन्य लोगों को भी अवगत करायें ताकि अधिक से अधिक लाभुक को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। अपने व्यवसाय को दूरगामी सोच से आगे बढ़ाते हुए समाज में रोल मॉडल बनें। जिला पदाधिकारी अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन की गई।

ऋण वितरण कैम्प में बिहार लघु उद्यमी योजना के कुल 10 लाभुक को 10 लाख, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की द्वितीय किस्त के कुल 10 लाभुक को 40 लाख, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तृतीय किस्त के कुल 20 लाभुक को 30 लाख, पीएमईजीपी योजना अन्तर्गत कुल 03 लाभुक को 32 लाख एवं पीएमएफएमई योजना अन्तर्गत कुल 09 लाभुकों को 38.46 लाख का ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा वितरित किया गया। सभी योजना अन्तर्गत कुल 52 लाभुकों को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया। जिसमें कुल 150.46 लाख रुपए की राशि सन्निहित है। कैम्प में उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं विभिन्न योजनाओं के लाभुक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here