फाउंडेशन के वार्षिक समारोह में एसपी ने बताया छात्रों के जीवन में समग्र शिक्षा एवं खेल का महत्व

0
194

वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन बच्चों ने खेल में दिखाया जज्बा, हुए सम्मानित                                                                      बक्सर खबर। शहर के इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल के खेल मैदान में सत्र 2024-25 के वार्षिक खेलकूद समारोह मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दूसरे दिन वार्षिक खेलकूद समारोह में माध्यमिक एवं वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य एवं संजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित व गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय सदैव नई सोच के साथ प्रतिदिन कल्पनाओं की उड़ान की दिशा में आगे बढ़ता रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए विद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह अपने आप में बेहद अनूठा रहा। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

उद्घाटन सत्र में एनसीसी कैडेट्स ने परेड की सलामी दी। इस अवसर पर बक्सर एसपी ने विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों के जीवन में समग्र शिक्षा एवं खेलकूद के महत्व को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उद्घाटन सत्र में परेड की सलामी देते एनसीसी कैडेट्स

इस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, सूर्य नमस्कार तथा योग का सामूहिक प्रदर्शन एवं मार्शल आर्ट ड्रिल का सामूहिक अभ्यास किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में खेलों का आयोजन किया जाता है। इससे उनकी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का समुचित विकास होता है।

गुब्बारे उड़ा कर समारोह का शुभारंभ करते बच्चे व अतिथि

विद्यालय के निदेशक प्रदीप मिश्र ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व, सहयोग, आत्मविश्वास, सहानुभूति एवं सहानुभूति की भावना का विकास करना था और बच्चों ने इस समारोह में इसे सिद्ध कर दिखाया। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। खेल खेलने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम वर्क, समर्पण, संयम, धैर्य, सहनशीलता जैसे मानसिक विकास होते हैं और साथ ही खेल विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन भी जोड़ते हैं। ये सभी गुण विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाते हैं । विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह विद्यार्थियों को इंटरनेट की दुनिया से बाहर निकलकर जीवन में उमंग और उत्साह की असली भावना लाना सिखाता है उन्होंने छात्रों के बीच आपसी सौहार्द और एकता का नारा दिया। विशेष अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक, विभिन्न विद्यालयों से आए निदेशक एवं प्राचार्य प्रभु नारायण, डॉ भरत कुमार, सरोज सिंह, निर्मल सिंह, राहुल जी, एसके ओझा, जेआर चौधरी एवं सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे। समापन समारोह में अकादमिक उत्कृष्टता प्रमुख एसके दुबे एवं उप प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने सभी हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट एवं सहयोगी स्टाफ को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here