फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने इंटरनेट की दुनिया से बाहर निकल समझा जीवन का असली भाव 

0
350

खेलों का सीधा संबंध विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास से जुड़ा हुआ है: विकास ओझा   बक्सर खबर। शहर के इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल के खेल मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेलों का विशेष महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि वार्षिक खेलकूद का आयोजन बच्चों की सर्वांगीण विकास हेतु करवाया जाता हैं। यह उनके शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का सम्यक विकास करता हैं। इसके साथ-साथ हमारा एकमात्र यह लक्ष्य भी था कि बच्चों में नेतृत्व की भावना, सहयोग,आत्मविश्वास, सहानुभूति तथा समानुभूती की भावना जाग सके और इस समारोह में बच्चों ने साबित कर दिखाया। पढ़ाई के साथ-साथ खेल का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। खेल खेलने से विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास, टीम वर्क, समर्पण, संयम, धैर्य, सहनशीलता जैसे मानसिक विकास उत्पन्न होते हैं तथा साथ ही साथ खेल विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन को भी जोड़ता है। ये सारी खूबियां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करता है। खेलों का सीधा संबंध विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास से जुड़ा हुआ है। एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का वास होता है और इसके लिए विद्यार्थियों को खेल से जुड़े रहना बहुत जरूरी है। विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह विद्यार्थियों को यह सीख देता है कि इंटरनेट की दुनिया से बाहर निकलते हुए उनके जीवन में आमोद-प्रमोद का असली भाव उत्पन्न कराते हैं।

वार्षिक खेलकूद समारोह अपने आप में बड़ा ही अनूठा था। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया। इस समारोह में बहुत सारे खेल आयोजन किए गए, जिसमें 100 मीटर रेस, चेन-रेस, थ्री-लेग, बैलेंस बैलून रेस, शू-लेश रेस, स्पून एंड लेमन रेस, रिले रेस, कुर्ता-पजामा रेस, मेक-अप रेस, फ्लैग मेकिंग रेस, सैक रेस…जैसे रोमांचक खेलों को शामिल किया गया। इसके अलावा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा ड्रिल एक्टिविटी भी प्रदर्शित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार तरीके से अपना प्रदर्शन किये। विद्यार्थियों के द्वारा किए गए इन सभी प्रदर्शनों के पीछे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अथक प्रयास रहा। बच्चों के कठिन परिश्रम, सही खेल योजना और अनुशासन ने इस समारोह को एक नई दिशा प्रदान की। बच्चों ने बहुत मस्ती के साथ इस समारोह को सेलिब्रेट किया। फाउंडेशन स्कूल नित नई सोच के साथ बल कल्पनाओं को उड़ान भरने की दिशा में सदा अग्रसर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूता विद्यालय गुणवतापूर्ण शिक्षा एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

फाउंडेशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ करते अतिथि 

मुख्य अतिथि डॉ जे आर चौधरी प्रधानाध्यापक जीडी मिश्रा कॉलेज के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न हाउसों के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को खेल को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। खेल की समाप्ति के दौरान बच्चों के माता-पिता के द्वारा उन्हें मेडल पहनना, यह पल अत्यंत ही निराला था। वहीं सीनियर एंड सीनियर सेकेंडरी से डॉ एसजे दुबे, अजय तिवारी, रंगनाथ पाण्डेय, रवि कुमार, अजीत कुमार, रविकांत पाण्डेय, वीरेंद्र प्रधान, अजय सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतिभागी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित करते प्राचार्य विकास ओझा

विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज त्रिगुण ने इस समारोह में विद्यार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा और इस खेलकूद के अवसर पर सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया साथ ही शिक्षक रामायण राय ने विद्यार्थियों को गेम के दौरान उनका मार्गदर्शन किया इसके अलावा विद्यालय के खेलकूद के शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को खेल के नियम बताए और उनका मार्गदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here