ब्लड संस्था के संस्थापक के जन्मदिन पर 16 ने किया रक्तदान 

0
111

शुभ अवसरों पर “शुभारंभ नई सोच, नई परंपरा” के साथ करें रक्तदान                                                  बक्सर खबर। जिलें के नियमित रक्तदाता,ब्लड संस्था के संस्थापक व संचालक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों सम्मानित युवा प्रियेश के जन्मदिन पर ब्लड संस्था द्वारा शिविर आयोजित कर रक्त वीरों ने 16 यूनिट रक्तदान किया। ब्यूटीफुल लाईफ ऑनली ऑन डोनेटिंग यानी BLOOD संस्था द्वारा शहर के मेन रोड स्थित लोहंदी भवन परिसर में शुक्रवार को”शुभारंभ नई सोच, नई परंपरा ” के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन 11 बजे से किया गया। जिसका उद्घाटन रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सुमित मानसिंहका , जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, जयसवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल व प्रिय रंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से की। 16 रक्त वीरों ने किया रक्तदान: शिविर में रश्मि कुमारी, रामबाबू जयसवाल , मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार राय ,अंकित जयसवाल , रितेश कुमार सिंह ,गौतम पांडेय , तरुण सिंह ,आत्मानंद पांडेय, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता , चन्दन कुमार चौबे ,शशिकांत कुमार, आशुतोष पांडेय , मनीष पांडेय ने रक्तदान किया।

संस्था के सचिव प्रविव रंजन ने बताया कि ब्लड संस्था के द्वारा प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है तथा “शुभारंभ नई सोच , नई परंपरा” के तहत समाज में शुभ अवसरों पर नया खून, नई सोच के साथ रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने का प्रयास जारी है। ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को पाट सकें।संस्था के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने कहा कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर 3 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वैच्छिक रक्तदाता 8804433322, 9471091919 पर संपर्क कर सकते है। संस्था ने सभी रक्त वीरों को मां काली मंदिर बाईपास रोड का प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के कोर्डिनेटर अखिलेंद्र चौबे , कोषाध्यक्ष कुमार गौरव श्रीवास्तव , प्रभा रंजन , दीपक कुमार , सुमेघा कुमारी ,भरत चौधरी , गोबिंद शर्मा , राजा चौधरी, रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल , अवधेश जी, अनुराग कुमार , संतोष कुमार सिंह , रंजन कुमार आदि का शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here