‌‌‌बक्सर के चार अपराधी यूपी में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से एक घायल

0
3306

-दो के खिलाफ अपने जिले में भी दर्ज हैं कई मामले
बक्सर खबर। जिले के चार अपराधियों को गाजीपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल भी हुआ है। हालांकि गोली उसके पैर में लगी है। घायल अपराधी का नाम रवि रंजन रजक है। वह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव का निवासी है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए चारों के नाम उजागर किए हैं। साथ ही यह भी बताया कि यह सभी गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर की ट्रालियां चोरी कर रहे थे। रविवार की रात भावरकोल व स्वाट टीम को एसी सूचना मिली कि कुछ अपराधी अवथही मोड की तरफ वाहन लेकर भागे हैं।

उक्त मोड पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे। पुलिस ने उन्हें रोका तो गोलियां चला भागने लगे। लेकिन, मोड के पास उनकी बाइक संतुलन खोकर गिर पड़ी। पुलिस टीम उनकी तरफ लपकी तो उन्होंने फिर गोलियां झोक दी। इस वजह से भावरकोल पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। और उनके द्वारा चलाई गई गोली से एक अपराधी घायल हो गया। तीनों हिरासत में ले लिए गए। वहीं दूसरी तरफ उनका चौथा साथी जो चुराया गया ट्रैक्टर ले कर आ रहा था। उसने पुलिस को देखा तो वाहन छोड़ भागने लगा।

लेकिन, उसे भी दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। यूपी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में रघु चौहान, सुनील सिंह यादव, रघु चौहान (तीनों निवासी इटाढ़ी) एवं घायल अपराधी का नाम रवि रंजन रजक ग्राम कुकुढ़ा थाना इटाढ़ी का निवासी है। स्थानीय पुलिस के अनुसार रघु चौहान व रवि रंजन के खिलाफ अकेले इटाढ़ी थाना में पूर्व से आधा दर्जन मामले में दर्ज हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई शनिवार रात के वक्त ही हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here