-दो फरार अपराधियों की तलाश जारी
बक्सर खबर।(18 nov): डुमरांव इलाके में लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्य रविवार की रात गिरफ्तार किए गए। इन सभी को आज मीडिया के सामने लाया गया। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इनके दो साथी भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अपराधियों में भिखारी यादव पिता महेश यादव ग्राम पूर्वा, थाना ब्रह्मपुर, उमेश यादव पिता शिवकाशी यादव ग्राम श्रीरामपुर, थाना कृष्णाब्रह्म, राजेश कुमार पिता सरदार सिंह ग्राम वैजरिया थाना मुरार व अरुण पासवान पुत्र देवमुनी पासवान, ग्राम रेहियां थाना कृष्णाब्रह्म शामिल हैं।
इनके पास से दो देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन व एक पायसन बाइक बरामद हुई है। यह सभी कृष्णाब्रह्म थाना के सिधानी डेरा के पास रात के वक्त जमा थे। पुलिस को सूचना मिली तो वहां अचानक धावा बोला गया। जिसमें चार पकड़े गए और दो फरार हुए। उनके नाम टीमिल यादव ग्राम छतनवार थाना कृष्णाब्रह्म और करिया पासवान उर्फ विरेन्द्र ग्राम वीरपुर, थाना मुरार के निवासी हैं। एसपी ने बताया कि 5 नवम्बर को मुरार थाना के वैदा गांव के समीप भारत फाइनेंस के कर्मी से 73 हजार की लूट हुई थी। इन अपराधियों की संलिप्तता उस घटना में भी है। पीसी के दौरान डुमरांव डीएसपी केके सिंह व मुरार तथा कृष्णाब्रह्म की पुलिस मौजूद थी।