-लूट के सामान समेत झारखंड पुलिस ने दबोचा
बक्सर खबर। पटना से कोलकत्ता जा रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने लूट लिया। वारदात रविवार को झारखंड के कोडरमा में हुई। सूचना मिलते ही वहां की पुलिस ने जिले के सभी नाकों पर चेकिंग शुरू कर दी। शास्त्री चौक, सिकिडरी रोड में ओकरमाझी थाना की पुलिस ने अपराधियों को लूट के माल के साथ दबोच लिया। पश्चिम बंगाल नंबर की इनोवा गाड़ी से 1 करोड़ 46 लाख नकद, 2. 39 किलोग्राम सोना, 56 किलो चांदी बरामद की गई।
वारदात को अंजाम देने वाले दो लोग गिरफ्तार हुए। जिनमें बक्सर का धीरज मिश्रा, ग्राम पांडेयपुर, थाना सिकरौल एवं राहुल यादव, औरंगाबाद शामिल हैं। इनके पास से 7.65 बोर की एक पिस्तौल मिली । इस आरोप में पकड़े गए धीरज मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास है। हालांकि उसकी गतिविधियां अपने जिले में फिलहाल न के बराबर हैं।
लेकिन, डुमरांव में कभी सरकारी इंजीनियर पर गोली चला सुर्खियां बटोरी थी। बक्सर और आरा जिले में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस वारदात को अंजाम देने में उसका किन लोगों ने साथ दिया। पुलिस इसका पता लगा रही है। ऐसा माना जा रहा है। कोलकत्ता में बैठे किसी बड़े सफेदपोश का हाथ इस घटना में है। हालांकि जब तक जांच पूरी नहीं होती। ऐसे लोगों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।