-भू अर्जन विभाग ने आयोजित किया दो दिवसीय शिविर
बक्सर खबर । थर्मल पावर बक्सर के प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए चौसा में गुरुवार को दो दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। पहले दिन कुल चार किसानों को कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मुआवजे का चेक सौंपा गया। जिसकी कुल राशि 16 लाख 17 हजार 708 रुपये थी। पिठासीन पदाधिकारी भू अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन पटना प्रमंडल ने अपने हाथों राधा मोहन शर्मा को 170409.00, विनोद कुमार पाण्डेय को 538878.00, दीपक दुबे को 898473.00 रैयतों का भुगतान किया गया।
कल दिनांक 05 जुलाई 2024 को ज्यादा से ज्यादा हितबद्ध रैयतों को शिविर में आने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार कैम्प/शिविर में बडी संख्या में हितबद्ध रैयत उपस्थित हुए। उनके द्वारा मुआवजा भुगतान से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही अपर समाहर्ता बक्सर, निबंधक लारा प्राधिकार पटना, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी चौसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं एसजेवीएन के पदाधिकारी उपस्थित थे।