-पुलिस कुछ और लोगों की कर रही है तलाश
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान शहर में गैस वेंडरों को लुटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया था। पिछले एक पखवारे के दौरान नगर थाना क्षेत्र में तीन जगह वारदाते हुई। परेशान पुलिस ने इसकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन चारों को आज मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नगर थाना में पीसी के दौरान एसपी यूएन वर्मा ने बताया कि यह सभी बार-बार घटना को अंजाम दे रहे थे। सभी युवा हैं और इनके पास से देसी कट्टा और लूट का एक फोन व अपाची बाइक बरामद हुई है।
जो युवक गिरफ्तार हुए हैं उनमें नीरज यादव(20) पुत्र भजु सिंह सैनिक कालोनी वार्ड नंबर पांच, बिट्टू पांडेय (20) पुत्र कामतानाथ पांडेय, सुमेश्वर स्थान चरित्रवन, संदीप कुमार राय पुत्र विजय कुमार राय केके मंडल कालेज, अनिष पांडेय पुत्र भुन्ना पांडेय आई टी आई मैदान के पास। एसपी के अनुसार 9 अप्रैल को इन लोगों ने योगेन्द्र नाथ इंडेन के गैस वेंडर से वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के पास लूट लिया था। इनके पास से गैस वेंडर का आधार कार्ड व पहचानपत्र भी बरामद किया गया है। साथ ही उसके पास से लूटा गया छोटा फोन भी बरामद हो गया है।
हांलाकि एसपी ने यह नहीं बताया कि अन्य लूटों में भी इनका हाथ है या नहीं। लेकिन पुलिस को यह शक है। अन्य वेंडरों से भी इन्हीं लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। इन सभी को आज जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया इस टीम में सदर डीएसपी सतीश कुमार के अलावा इंसपेक्टर मुकेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा राजपुर थानाध्यक्ष, सुनिल निर्झर, रौशन कुमार, नीतू प्रिया, सिद्धनाथ राम व राकेश कुमार नगर थाना की टीम शामिल रही।