-रामगढ़-चौसा मार्ग पर बैरियर से टकराए पिकअप के उपर बैठे लोग
बक्सर खबर। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग बक्सर से गुप्ताधाम के लिए रवाना हुए। लोग ट्रैक्टर, बाइक, आटो व पिकअप पर सवार हो जा रहे थे। कुछ कोचस के रास्ते कुछ रामगढ़-मोहनिया के रास्ते। इसी दौरान दोपहर के लगभग रामगढ़ थाना के ओडियाडीह गांव के समीप डायवर्सन पर लगे बैरियर से पिकअप के उपर बैठे चार लोग टकरा गए।
यह सभी लोग जिले के सिमरी प्रखंड के गुप्ताधाम जा रहे थे। इनमें सिमरी के श्याम बिहार राजभर, धर्मराज उर्फ शुत्रध्न शर्मा, चक्की के पुरुषोत्तम शर्मा व बलियां जिला के रहने वाले छोटन गोड। इन सभी को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां से पुरुषोत्तम शर्मा व धर्मराज को वाराणसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। क्योंकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।