जमीन कब्जा करने के आरोप में सुदामा यादव समेत चार लोग गिरफ्तार

0
782

बक्सर खबर। रंगदारी, मारपीट व दूसरे की सम्पति पर कब्जा जमाने के मामले में लालगंज के सुदामा पहलवाल उर्फ सुदामा यादव चार लोगों को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार अन्य लोगों में सुशील कुमार उर्फ छोटे पिता सुदामा सिंह, मुन्ना यादव पिता हरिहर यादव अन्य एक को जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को बक्सर इटाढ़ी रोड स्थित ललगंज मौजा में जमीन पर भू धारियों द्वारा अंचल के अमीन द्वारा मापी कराया गया। जिन लोगों ने जमीन ली थी। उन्होंने काम करना शुरू किया। लेकिन, इसी दौरान सुदामा यादव व परिजनों द्वारा पहुचकर मारपीट व गाली गलौज किया जाने लगा।

जिसकी शिकायत दामोदर प्रसाद गुप्ता द्वारा थाने को सूचना दी गई। इनकी शिकायत पर जांच शुरू हुई तो मारपीट करने की बात सही मिली। इस बीच मामला अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। वहां भी विवाद सलटाने का प्रयास हुआ। लेकिन, सुदामा यादव जिस जमीन पर कब्जा जमा रहे थे। उसका कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। इस बीच सीओ व थानाध्यक्ष की सुनवाई के बाद 29 मार्च मापी का प्रयास हुआ। लेकिन, फिर विवाद खड़ा कर दिया गया। इन मामलों को देखते हुए पुलिस ने दर्ज मुकदमें में उसे मंगलवार की शाम जेल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार सुदामा यादव के खिलाफ भूमि विवाद से संबंधित कई मामले पूर्व से दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here