बक्सर खबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने केन्द्र की उपलब्धियों के चार साल पूरा होने पर शनिवार को बाइक जुलूस निकाला। नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ। युवा नेताओं का जत्था किला मैदान से निकला और पूरे शहर का भ्रमण किया। इसमें भायुमों के सभी बीस मंडल अध्यक्षों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बीटू सिंह ने कहा कि चार साल में लागू की गई मोदी सरकार की योजनाएं गरीब जनता के लिए समर्पित है। आजादी के बाद से अब तक कि सरकारों में नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए कई हितकारी योजनाएं लाई है जिससे देश की जनता लाभान्वित हो रही है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष निकू तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने चार वर्ष में बेमिसाल काम किया है। दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर गरीब, बेवा, वृद्ध, कन्या, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं के लिए योजनानाएं लागू हुई है। जिसका सीधा लाभ उनको मिला है।
जिला उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने कहा जीवन च्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं ने आम व्यक्ति को बल प्रदान किया है। जिला प्रवक्ता धीरज कुमार जायसवाल ने कहा युवाओं के लिए अटल पेंशन योजना, बेटियों के लिए सुकन्या योजना, गरीब महिलाओं के लिए उज्वला योजना जैसी व्यवस्था लागू हुई। जहां कल तक गैस कनेक्शन लेने के लिए लोगों को पैरवी लगानी होती थी। आज गरीब महिलाओं को मुफ्त में कनेक्शन दिया जा रहा है। इसी तरह सौभाग्य योजना से देश के कायाकल्प करने, छात्रों के लिए शिक्षा ऋण को आसान बनाने, किसानों के कल्याणार्थ फसल क्षति योजना लाने, मुद्रा लोन से छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने, हुनरमंद युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल योजना आदि लागू करके देश मे सर्वत्र विकास का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है।
युवा मोर्चा के नेताओं ने सरकार की बेमिसाल योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा के परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा राणा प्रताप सिंह, विमल सिंह, मनोज केशरी, सोनू राय, बिमलेश सिंह, कमलेश त्रिपाठी, ओमजी, मिथुन दुबे, सुनील ओझा, सुशील ओझा, मनीष , प्रभात, राहुल दुबे, शेखर सुमन, अर्जुन सिंह, बाबुल चौबे, विवेक चौबे, डमडम राय, लखन कुमार,राजेश ठाकुर, शिवशम्भू पाण्डेय, करन सिंह, विवेक चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।