‌‌‌बाइक चोरी के आरोप में बक्सर के चार युवक बलिया में गिरफ्तार

0
4160

-उनकी निशानदेही पर बरामद हुई 14 बाइक, एक फरार
बक्सर खबर। बाइक चोरी के आरोप में बक्सर के चार युवक उत्तर प्रदेश के बलिया में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार एक युवक भागने में सफल रहा। इनकी निशानदेही पर कुल 14 बाइक बरामद की गई हैं। सभी चोरी की हैं, और कुछ पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाया गया था। सोशल मीडिया सेल बलिया जनपद द्वारा आज शनिवार को इसकी सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि गिरफ्तार युवकों के नाम आयुष कुमार पिता हरिहर कुमार, छोटू कुमार पिता वीरेन्द्र यादव दोनों ग्राम बड़की नैनीजोर, थाना नैनीजोर, विशाल कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार ग्राम राजापुर, थाना सिमरी, शुभम कुमार पिता संतोष कुमार ग्राम बड़का ढाकाइच, थाना कृष्णाब्रह्म, सभी जिला बक्सर।

इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात मकदूमडीह रामजानकी मंदिर के पास से की गई। जब पुलिस ने इनको दबोचा तो एक युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। जिसका नाम प्रकाश प्रसाद पिता सुनील प्रसाद ग्राम डुमरी, थाना सिमरी है। उस समय उनके पास चार बाइक उपब्ध थी। जिसे वे बेचने के लिए आए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अधिकांश बाइकें बलिया शहर से चोरी की गई हैं। जिसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वे लोग छह से दस हजार रुपये में बेच देते थे। जब उन पर दबिश डाली गई तो उन्होंने बताया कि शिवरामपुर घाट के पास निर्माणाधीन मंदिर में चोरी की और दस बाइक रखी गई है। पुलिस ने उसे भी बरामद किया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक एस आनंद व उप अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देश पर मीडिया के सामने सभी को लाया गया। इसके उपरांत जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here