-आज की रिपोर्ट में भी सर्वाधिक मामले शहर के
बक्सर खबर। कोरोना का संक्रमण बक्सर शहर में बढ़ता जा रहा है। इसकी रफ्तार सबको परेशान करने वाली है। क्योंकि यह जिलाधिकारी कार्यालय और आवास तक पहुंच गया है। इससे पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय, एसपी कार्यालय व आवास, एसडीपीओ कार्यालय में भी वह दस्तक दे चुका है। आज मंगलवार को कुल चौदह नए केस सामने आए हैं।
जिनमें नौलखा मंदिर, सिंडिकेट, बाबा नगर, दर्जी मुहल्ला, पुराना सदर अस्पताल, सिविल लाइन, सोहनीपट्टी, नया बाजार और सटे बड़का नुआंव के मामले सामने आए हैं। 13 जुलाई सोमवार को भी कुल 18 मामले सामने आए थे। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित की संख्या 332 पहुंच गई है। कुल संक्रमित रोगियों की संख्या भी 77 से बढ़कर 91 पहुंच गई है। इनमें से कितने लोग स्वस्थ्य हुए। इसकी जानकारी शाम तक प्राप्त होगी।
आज मंगलवार की रिपोर्ट ने एक बात और स्पष्ट कर दी है। जहां भी पूर्व से संक्रमित मिले हैं। वहां दायरा बढ़ा है। सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील का बहुत प्रभाव नहीं दिख रहा। अर्थात लोग लापरवाही कर रहे हैं। जब हालात इतने गंभीर हो चले हैं। ऐसे में नियमों की अनदेखी स्वयं और परिवार को खतरे में डालने जैसा है। आप सभी घर पर रहें। बहुत जरुरी हो तो बाहर निकलें। लॉकडाउन जैसी सख्ती और सावधानी ही इसे रोक सकती है।