बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। कुल चार उम्मीदवारों ने आज गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। दोपहर तक समाहरणालय रोड में हलचल नहीं थी। लेकिन, जब जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार पहुंचे तो भारी भीड़ जमा हो गई। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिन चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। उनमें उदय नारायण राय ग्राम बारुपुर, थाना राजपुर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी। अनिल कुमार, जनतांत्रिक विकास पार्टी। राकेश कुमार राय, मुसाफिरगंज बक्सर, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ। संतोष कुमार यादव, ग्राम महदह, बहुत मुक्ति पार्टी (यहां सभी नाम तस्वीरों के अनुसार क्रम वार दिए गए हैं। क्रम -बाएं से दाएं)।
यहां पाठकों को हम बता दें आज गुरुवार को हुए चार नामांकन के अलावा पहले तीन दिनों में कुल छह लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। इस तरह अब तक दस लोगों ने नामांकन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुल 14 लोगों ने आज गुरुवार तक नामांकन दाखिल करने का फार्म खरीदा है। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार कल अर्थात 26 को नामांकन दाखिल करेंगे। ऐसी सूचना दी गई है। सूचना के अनुसार किला मैदान में राजद एवं एमपी हाई स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र होंगे। राजद किला में चुनावी सभा करेगी। जबकि भाजपा उम्मीदवार शहर में रोड शो करेंगे।