-इंटरनेट से निकाला था अमेजन के कस्टमर केयर का नंबर
बक्सर खबर। न्यायालय में काम करने वाले एक सरकारी कर्मी को साइबर ठगों ने 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार शर्मा जो शहर के गजाधरगंज में रहते हैं। न्यायालय में बतौर पेशकार काम करते हैं। उनके साथ यह ठगी नए अंदाज में हुई है। जिसे वे भांप नहीं सके। हालांकि कहीं न कहीं उनसे भी चूक हुई है। मामला 24 मार्च का है।
सूचना के अनुसार उनके फोन पर एक मैसेज आया। 1499 रुपये कटे हैं, जिसमें अमेजन कंपनी का नाम लिखा हुआ था। उन्होंने लेनदेन की नहीं थी। सो इंटरनेट के माध्यम से स्वयं ही कस्टमर केयर का नंबर निकाला और डायल किया। उन्होंने अपनी शिकायत सुनाई, कोई सामान नहीं लिया है। रुपये वापस लेने हैं। दूसरी तरफ जो फोन पर था उसने झांसे में लिया और खाते से लिंक कर लिया और 80 हजार निकाल लिए। जब बैंक से रुपये की निकासी का मैसेज आया तब उन्हें इसका एहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने नगर थाने से की है।