बक्सर खबर। बैंकों में आजकल जालसाजों का गिरोह सक्रिय हो गया है। जो झांसा दे आपके रुपये ले चंपत हो जाएंगे। इनके सावधान रहने की जरुरत है। शनिवार को इस गिरोह की शिकार फिर एक महिला हुई। जिसे दो युवकों ने बीस हजार का चूना लगाया। इस लिए आप सभी पाठक सावधान हो जाए। क्योंकि जिला मुख्यालय के युको बैंक में दो दिन पहले 80 हजार रुपये महिला के उच्चके ले भागे। साथ ही लोगों को जागरुक करें। क्योंकि कभी भी किसी के साथ ऐसा हो सकता है। अपराधियों का गिरोह अब शहर ही नहीं गांवों के बैंक तक भी पहुंच गए हैं।
सूचना के अनुसार शनिवार को राजपुर थाना के भारतीय स्टेट बैंक सरेंजा में रुपये निकलाने पहुंची नसीमा बीवी के साथ ऐसा हुआ। उसने पति फैयाज के एटीएम से बीस हजार रुपये की निकासी बैंक के ग्रीन चैनल काउंटर से की। रुपये उसने हाथ में लिए ही थे। तभी बैंक में मौजूद दो युवक बहन जी कहते हुए पास पहुंच गए। हमें चेंज की जरुरत है। ऐसा कहते हुए पांच-पांच सौ रुपये के नोट उन्हें दिए। महिला को सौ-सौ रुपये के नोट की गड्डी मिली थी। उसने अपने रुपये उन्हें दे दिए। इतने में एक युवक रुपये लेकर बैंक से बाहर चला गया। दूसरे युवक उनके बात करने लगे। उसने कहा मेरे रुपये आप मिला लें। पूरे हैं कि नहीं। महिला को रुपये कम जान पड़े तो युवक ने कहा देखे क्या कम है। यह कह वह रुपये लेकर भी वह बाहर निकल गया। दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए।
महिला ने तुरंत इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की। उन्होंने उसका नाम पता और मोबाइल नंबर अंकित किया और पुलिस को सूचना देने की बात कही। दो दिन बैंक आने को कहा। ताकि सीसी टीवी के वीडियो से उनकी पहचान हो सके। जालसाजों के हाथ लूट चुकी नसीमा के पति फैयाज ने फोन कर बक्सर खबर को बताया कि वह राजपुर थाना के भरखरा गांव का रहने वाला है। पत्नी घर पर अकेली है। वह अपनी भतिजी के साथ रुपये निकालने बैंक आई थी। वह पुलिस के पास अपनी शिकायत करने भी नहीं जा सकी। मैं बाहर हूं। ऐसे में हमारी मदद करने वाला कोई नहीं है।