पहले दिन 32 दिव्यांगजन का नाप, गुरुवार को कृत्रिम अंग का वितरण बक्सर खबर। दिव्यांगजनों के जीवन में नई रोशनी लाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बक्सर एवं महावीर सेवा संस्थान कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब के पूर्व डीजी व शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ सीएम सिंह एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को लगभग 32 दिव्यांगजन के हाथ एवं पैर का नाप लिया गया। यह प्रक्रिया कल यानी बुधवार को भी जारी रहेगी, ताकि अधिकतम जरूरतमंद लाभ उठा सकें। शिविर के तहत 6 फरवरी दिन गुरुवार को कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण किया जाएगा, जिससे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर जीवन जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकें।
इस आयोजन को सफल बनाने में असिस्टेंट गवर्नर सौरभ तिवारी, सचिव मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष मंजेश केशरी, साहिल, निर्मल सिंह कुशवाहा, राजेश गोयल, अनिल केशरी, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, युवा नेता रामजी सिंह एवं प्रिंस का योगदान सराहनीय रहा। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक जरूरतमंदों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।