-सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन सुबह चलेगी कक्षा
बक्सर खबर। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसकी घोषणा जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने शिक्षक दिवस के दिन की थी। शहर के एमपी हाई स्कूल में यह कक्षा सुबह सात से नौ बजे के बीच चला करेगी। जिसमें अनुभवी एवं दक्ष लोग परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को विषय के अनुरुप जानकारी देंगे। सोमवार से शनिवार के बीच कक्षाएं चलेंगी। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा भी समय-समय पर क्लास लेंगे। जैसा की पहले बताया गया था।
एक बैच में 200 लोगों को शामिल किया जाएगा। कोर्स की समय अवधि तीन माह की होगी। विश्वकर्मा पूजा के दिन से इसका शुभारंभ हुआ है। पहले दिन उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार व सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने क्लास ली। दो घंटे तक चलने वाले शिक्षण सत्र में प्रतिभागियों ने शिक्षक बने अधिकारियों से बहुत कुछ जाना और अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। पूछने पर सदर एसडीओ उपाध्याय ने बताया कि अभी प्रथम बैच में कुछ सीटें खाली हैं। इच्छुक युवा एमपी हाई स्कूल पहुंचकर क्लास समाप्त होने के उपरांत सीधे पंजीयन के लिए संपर्क कर सकते हैं।
बहुत बहुत ध्ञावद sir