-श्रीश्री रविशंकर के जन्म दिन पर आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित है कार्यक्रम
बक्सर खबर। आर्ट आफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर जी का आज 13 मई को जन्मदिन है। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आज शनिवार को ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही जन सरोकार को ध्यान में रखते हुए आज दोपहर एक बजे से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जहां कोई भी व्यक्ति अपनी आंख की जांच करा सकता है।
शिविर का स्थान है बाजार समिति रोड, होमगार्ड कार्यालय के सामने। यहां आर्ट ऑफ लिविंग कार्यालय से सटे त्रिनेत्र आई अस्पताल खुला है। उसी में दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक जांच होगी। सूचना के अनुसार यहां शहर के मसहूर आंख के डॉक्टर एचएन पांडेय, पटना के डॉक्टर भोलेश व डॉक्टर नवनीत मरीजों की जांच करेंगे। जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं।