– आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे शामिल, वामन चेतना मंच का प्रयास
बक्सर खबर। वामन चेतना मंच द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहर के एमपी हाई स्कूल में आयोजित किया गया है। नौ अप्रैल यह शिविर शहर के एमपी हाई स्कूल में आयोजित होगा। जिसमें आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इसकी तैयारी के लिए शुक्रवार चीनी मिल स्थित मंच के प्रधान कार्यालय में बैठक हुई।
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा ने व संचालन प्रमोद चौबे ने किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सदस्यों ने बताया कि 9 अप्रैल को एमपी हाई स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लग रहा है। जिसमें देश व राज्य के प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल होंगे। अलग-अलग रोगों के लिए विभिन्न काउंटर बनेंगे। इसका लाभ ज्यादा लोगों को मिले। इस लिए सभी से प्रचार-प्रसार का आग्रह भी किया गया। बैठक में मृत्युंजय तिवारी, प्रमोद चौबे, मनोज तिवारी, राजन तिवारी, कमलाकर ओझा, आशुतोष चतुर्वेदी, कपिल मुनि त्रिगुण, प्रकाश पांडेय समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए।