रात में नि:शुल्क एम्बुलेंस चलाने की तैयारी में युवा शक्ति संस्थान

0
1037

बक्सर खबर। शहर में रात के वक्त जब कोई बीमार होता है। और उसके पास खुद का साधन नहीं होता है। ऐसे में उसे भारी परेशानी का सामन करना होता है। रात में रिक्शा अथवा किराए का वाहन मिलना भी मुश्किल भरा काम हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए योजना बनाई है युवा शक्ति संस्थान ने। रविवार को रामजी सिंह के नेतृत्व में इससे जुड़े युवाओं की बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि अब नि:शुल्क एंबुलेंस चलाई जाएगी।

हालाकि इसके संस्था के पास अपना खुद का वाहन अथवा एंबुलेंस नहीं है। बावजूद इस दिशा में काम शुरू हो गया है। तीन-चार लोगों ने मिलकर एक-दो लाख रुपये तक की सहायता भी देने का वादा किया है। जल्द ही एंबुलेंस की व्यवस्था हो जाएगी। क्योंकि जब जनता का सहयोग मिलने लगता है तो कोई काम अधूरा नहीं रहता है। बैठक में श्याम जी वर्मा, मोहन गुप्ता, राजेश राष्ट्रवादी, विकास गुप्ता, रंजन मांझी, मोनू पासी, विकास कुमार, इमरान अख्तर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here