बक्सर खबर। शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शहर के पी पी रोड में मंगलवार की शाम एक समारोह का आयोजन हुआ। युवा शक्ति सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि थीं परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी। बक्सर वालों ने उनका भव्य अभिनंदन किया। सिंडिकेट गोलंबर से ही बैंड-बाजे के साथ उनको पी पी रोड स्थित समारोह स्थल पर लाया गया। इस बीच संस्थान के युवक फूलों की वर्षा करते रहे। भारत माता की जय-जयकार के साथ ही चंद्रशेखर आजाद अमर रहें, वीर अब्दुल हमीद अमर रहें, जैसे नारों की गूंज भी सुनाई देती रही।
रसूलन बीबी ने ही चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित समारोह ‘एक शाम-आजाद के नाम’ का उदघाटन किया। इसके बाद बक्सर के लोगों ने उन्हें सम्मानित करना शुरू किया। करीब सत्तर लोगों ने बारी-बारी से शाॅल, स्मृति चिन्ह, साड़ी सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। उनके साथ आए उनके नाती जमील अहमद का भी सम्मान हुआ।
चौवन बार रक्तदान करने वाले सरवर आलम और बाइस बार रक्तदान करने वाले युवक सर्वजीत कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया। फिर शुरू हुआ देशभक्ति गीतों, कविताओं का दौर।
कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। लोग देर रात तक इस समारोह में जमे रहे। समारोह का संचालन युवा शक्ति सेवा संस्थान के संयोजक राम जी सिंह ने किया। इस दौरान सांसद अश्विनी चैबे के पुत्र अविरल शाश्वत, जिला पार्षद बंटी शाही, चितरंजन प्रसाद उर्फ मीना साह, डाॅ तनवीर फरीदी, डाॅ दिलशाद अहमद, विनोद सिंह, प्रकाश पांडेय, हींगमणि, भाजपा नेता शंभूनाथ पांडेय, डाॅ जे पी सिंह, भोजपुरी गायक अशोक मिश्र, विनय मिश्र, मंच संचालक जयप्रकाश जिद्दी, बिहारी सर, मुन्ना माइकल, आशुतोष दूबे, श्याम जी वर्मा, शराफत हुसैन, अनुराग चतुर्वेदी, संतोष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।