बक्सर खबर। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने ठोस रणनीति बनाई है। इस पर अमल के लिए पन्द्रह दिसम्बर से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। आज बुधवार को इसके लिए सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने बैठक बुलाई थी। रेडक्रास भवन में अपराह्न चार बजे के बाद उपस्थित लोगों के साथ इस विषय पर मंत्रणा हुई। आपसी विमर्श के बाद यह तय हुआ कि फिलहाल पन्द्रह दिसंबर से भारी वाहन अर्थात मालवाहक गाडिय़ों का परिचालन शहर में नहीं होगा।
इसका समय सुबह आठ से शाम सात बजे का होगा। इस बीच मुख्य पथों से होकर शहर की तरफ आने वाले ट्रक शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे ट्रांसपोर्टरों को कुछ परेशानी होगी। लेकिन, कुछ दिनों में यह व्यवस्था ठीक हो जाएगी। पूछने पर एसडीओ उपाध्याय ने कहा वाहनों को रोकने का आदेश संबंधित थानों को भेजा जा रहा है। बैठक के दौरान डीएसपी सतीश कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कहां पार्क होंगे वाहन
बक्सर खबर। भारी वाहनों को रोकने का निर्देश अनुमंडल प्रशासन ने तैयार कर लिया है। बक्सर चौसा रोड पर दानिकुटिया के पास ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। बक्सर-आरा पथ पर भैंसा पुल से पहले ही वाहन रोक दिए जाएंगे। इसके अलावा ईटाढ़ी रोड में पुलिस लाइन से आगे आने की इजाजत वाहनों को नहीं होगी। हालाकि इस आदेश से यात्री वाहनों और स्कूल बसों को अलग रखा गया है। एक दो दिन में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। सूचना के अनुसार स्कूल प्रबंधन को भी इस आदेश से अवगत कराया गया है। वे शहर में जाने के लिए छोटे वाहनों का चयन करें। लेकिन, फिलहाल उनकी बड़ी बसों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।