–11 को होगा प्रतीक आवंटन, 24 को होगा मतदान
बक्सर खबर। जिले में पांचवें चरण का पंचायत चुनाव नावानगर प्रखंड में प्रारंभ हो गया है। 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक जिले के नावानगर व केसठ प्रखंड में नामांकन का दौर चलेगा। यहां 9 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
11 को अपराह्न चार बजे तक नाम वापसी होगी। उसके उपरांत चुनाव मैदान में रह गए लोगों को प्रतीक चिह्न का आवंटन होगा। नावानगर प्रखंड में कुल 16 पंचायतें हैं और केसठ में तीन। यहां मतदान 24 अक्टूबर को होगा। सूचना के अनुसार पूरी प्रशासनिक तैयारी हो चुकी है। पहले दिन नामांकन की सूचना है।