बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आज अंतिम तिथि थी। सोमवार को दो लोगों ने नामांकन किया। जिससे उम्मीदवारों की कुल संख्या बढ़कर 16 हो गई। आज जीन दो लोगों ने नामांकन किया। उनमें जय प्रकाश राम ग्राम साहुपारा, थाना औद्योगिक, बक्सर। रामचन्द्र सिंह यादव वार्ड 25, भभुआ कैमुर। यह दोनों प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे व धनजीत सिंह वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने संशोधित शपथपत्र दायर किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। एक एवं दो मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद तय होगा कि कितने उम्मीदवार शेष बचते हैं।
फिलहाल जो 16 मैदान में हैं। उनके नाम निम्न लिखित हैं। अश्विनी चौबे भाजपा, जगदानंद सिंह राजद, सुशील सिंह कुशवाहा बसपा, राकेश कुमार राय मुसाफिर गंज-राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पार्टी, धनजीत सिंह खरौनी, आरा, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, रणजीत सिंह राणा, चौगाई-निर्दलीय, विनोद कुमार विक्रांत फुलवारी पटना-पीपल्स पार्टी, रविराज पीपी रोड-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार राय, अर्जुनपुर-राष्ट्रीय दल युनाइटेड, ताफीर हुसैन सोहनीपट्टी, बक्सर- निर्दलीय, उदय नारायण राय बारुपुर, राजपुर- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अरविंद कुमार पांडेय भलुनी दिनारा- निर्दलीय, संतोष कुमार यादव महदह-बहुजन मुक्ति पार्टी, अनिल कुमार चौधरी, पटना – जनतांत्रिक विकास पार्टी, जय प्रकाश राम, साहुपारा, चुरामनपुर,बक्सर-निर्दलीय एवं रामचन्द्र सिंह यादव, जिला भभुआ- निर्दलीय।