-बच्चों के उत्साह को अभिभावकों और शिक्षकों ने बढ़ाया
बक्सर खबर। जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत होराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन विद्यालय सुंदरपुर मोड़, आशा पडरी में गुरुवार को फन एंड फेयर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वादिष्ट पकवानों के स्टॉल लगाए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम पांडे एवं विद्यालय के डायरेक्टर भावेश तिवारी ने दीप जलाकर किया।
छात्रों द्वारा तैयार स्वादिष्ट व्यंजनों अभिभावकों और शिक्षकों ने आनंद उठाया। वही स्कूल के डायरेक्टर भावेश तिवारी ने बताया कि हर साल ऐसा कार्यक्रम विद्यालय के द्वारा कराया जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नन्दनी तिवारी, अभिषेक रंजन तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा, प्रमोद ओझा, सुनील मिश्रा, दीपक पाण्डेय, हरे राम ओझा, अनीश पाठक, शुभम पाठक, जयप्रकाश कुमार, सुरभि कुमारी, डॉली प्रविन, श्रुति कुमारी, तेज नारायण ओझा, सोमनाथ तिवारी, हरी पाठक आदि लोग शामिल हुए।