-बच्चों की उमंग से सराबोर हुआ विद्यालय परिसर
बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल की अर्जुनपुर शाखा में आज गुरुवार को फन-फेयर का आयोजन किया गया। जहां छात्रों ने स्वयं तरह-तरह के व्यंजन बनाए। वहीं प्रबंधन ने छात्रों के लिए संगित व खेल का आयोजन कराया। इस तिकड़ी में छात्र, अभिभावक और शिक्षक एक साथ मिलकर व्यंजनों का आनंद लेते दिखे। अलग-अलग समूह में छात्रों ने ब्रेड पकौड़े, छोले भटूरे, नुडल्स, समोसे, गुलाब जामुन, पानी पुरी, आदि बनाए।
वहीं विकेट चटकाओ, बैलून पर निशान लगाओ, सिक्का गिराओ, म्यूजिक चेयर आदि जैसे खेल का आयोजन हुआ। छात्रों में अंकित, अराध्या, खुशी, मुस्कान, अर्पिता, आदिती, कुसाग्र, अंकित, आर्यन, अमन, हसनैन, विवेक, यश, किशन, नित्या, संजीव, अंकित, अंकूर, मोहित, जानवी, सपना, नंदिनी, स्नेहा, स्वेझा, उजाला आदि अनेक छात्रों ने इसमें हिस्सेदारी की। शिक्षकों में श्रुति, ज्योति, खुशी, शिवानी, सुनील, देव, वरुण, इत्यादि ने योगदान किया। निदेशक प्रदीप पाठक, प्रधानाचार्य सुषमा पाठक, अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक आदि ने इन छात्रों का उत्साहब बढ़ाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कुशल नेतृत्व, व्यापारिक प्रबंधन, बहुमुखी प्रतिभा के निखार के लिए आयोजित किया गया था। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया। जो छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए विद्यालय तक आए।