फन-फेयर का आयोजन, छात्रों को आया आनंद

0
218
-विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हेरिटेज स्कूल का बेहतर प्रयास
बक्सर खबर। हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर बक्सर के प्रांगण में “फन-फेयर” (बाल-मेला) का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की दोनों ही शाखाओं अर्जुनपुर एवं चरित्रवन के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। और वे इस मौके पर इतने खुश थे कि मानों कोई त्योहार मना रहे हों। इसकी वजह थी विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित फन फेयर अर्थात बाल मेला। जिसमें खेलने और खाने दोनों का इंतजाम था। आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने मनोरंजन के माध्यम से बच्चों में कुशल नेतृत्व, उत्तम प्रबंधन, व्यवहार, कुशलता, व्यापार संवर्धन, रचनात्मक क्रियाकलाप, प्रभावशाली व्यक्तित्व, आदि के गुणों के विकास का सार्थक प्रयास किया।
 व्यंजनों में सैंडविच, कुरकुरे चाट, नूडल्स, ढोकला, ब्रेड पकोड़ा, समोसा, शाही टुकड़ा, पाव भाजी, पास्ता, चिली पोटैटो, वेज मंचूरियन, गुलाब चाय, झालमुरी, नींबू चाय, कॉटन कैंडी, कटोरी चाट, भेज रोल, लिट्टी चोखा, जलेबी एवं फाफड़ा आदि उपलब्ध थे। इसके इतर बच्चों में खेल के प्रति रुचि को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा हिट-द-गिलास, ड्राप ए कॉइन इन द बकेट, रिंग गेम, स्लाइड, सी-सॉ, ,शूट द  बैलून विथ गन, जम्प ऑन बैलून, बैलून कलेक्शन और स्विंग आदि खेलों ने बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों को आकर्षित किया।

विद्यालय में फन फेयर का शुभारंभ करते विद्यालय प्रबंधन के सदस्य
इस फन फेयर में स्कूल  के निम्नलिखित बच्चों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया -कशक कुमारी, कशिश कुमारी, आलिया अफ्शा, पलक राय, अंकिता कुमारी, रिद्धि राय, अनामिका कुमारी, कस्तूरी मिश्रा, दिव्यांशी पाठक, लक्षिका चौबे, आकृति, श्रेया पांडे, बेबी कुमारी, उत्सव पांडे, आस्था कुमारी, अदिति कुमारी, कृति सिंह, अंश भारद्वाज, अधिष्ठी जायसवाल, श्रेया कुमारी शर्मा, पुष्टि चौबे, आराध्या जयसवाल, दीत्या पाठक, तेज श्री, अंजलि सिंह, राज लक्ष्मी कुमारी, उमंग कुमार मिश्रा, आदित्य राज, अर्जित राज सिंह, राधा रमण पांडे, लीना खान, वैष्णवी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, आराध्या सिंह, प्रतीक कुमार गुप्ता, विवश्वान भारद्वाज, शिवांश केशरी, अंशिका भारद्वाज, अदिति दुबे, आयुषी राय, शिवानी धीरज राय, शना प्रवीण, बालगोपाल केशरी, सुहानी कुमारी, कृष्णा नंद, दिव्यांशु कुमार चौबे, अमन कुमार यादव, बलवंत तिवारी, शिवम कुमार गुप्ता, तेजस्वी कांत,
रामदयाल कुमार, विनीत राय, रणवीर कुमार, प्रतीक राज सिंह, साक्षी यादव, प्रकाश, श्रेया कुमारी, कुमारी श्रेया, विश्वजीत  पाठक, एमडी रेहान, गौतम कुमार केशरी, अर्चित पाठक, सूरज कुमार उपाध्याय, अब्दुल सादिक खान, अंश कुमार राय, आशीष कुमार, अनुष्का सिंह, ज्योति कुमारी, समृद्धि केशरी, अंशिता मिश्रा, वन्दना कुमारी, जाह्नवी कुमारी, आराध्या चौबे, कुमारी श्रेया, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, नैतिक कुमार, सारांश प्रतीक, सत्यम कुमार, वरदान कुमार, अस्मित कुमार, श्रेष्ठ पाठक, मंजीत कुमार, आशीष दिवाकर, हर्षित कुमार केशरी, नैतिक कुमार, अभिषेक यादव, यशवंत तिवारी, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, आर्यन कुमार प्रजापति, आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक, एवं प्राचार्य डॉक्टर सुषमा पाठक ने संयुक्त रूप से बच्चों एवं शिक्षकों को  इस कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय में फन फेयर का शुभारंभ करते विद्यालय प्रबंधन के सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here