राममंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का हुआ शुभारंभ

0
188

-शहर में निकली विशाल शोभायात्रा
बक्सर खबर। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण सह संग्रह अभियान का शुक्रवार को बक्सर में भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रम नया बाजार के श्री सीताराम विवाह आश्रम में रखा गया था। जहां संत-महात्माओं ने वैदिक विधि से पूजा अर्चना कर इसका श्री गणेश किया। इसके उपरांत शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है इस निमित्त हम सब इस अभियान में अपना समर्पण कर मंदिर निर्माण के यश के भागी बने।

पूज्य श्री राजाराम शरण जी महाराज ने कहा की वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा मंदिर का शिलान्यास हो चुका है। मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। यह भव्य मंदिर हम सबका है। और संपूर्ण हिंदू समाज की भूमिका मंदिर निर्माण में हो इस अभियान का यही उद्देश्य है। उन्होंने समस्त हिंदू समाज से आह्वान करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में यथासंभव अपना सहयोग करें और प्रभु श्री राम के शिक्षा स्थली बक्सर का महत्वपूर्ण योगदान इस भव्य मंदिर निर्माण में हो।

कार्यक्रम को संबोधित करते राजाराम जी

उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी ने कहा कि प्रभु अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण समस्त हिंदू समाज के लाखों वर्षों की आकांक्षा रही है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि अपने आंखों से रामलला को भव्य मंदिर में विराजते हुए देख पाएंगे। इस लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के दिशा निर्देश में चलने वाले इस अभियान में राम भक्तों की टोली प्रत्येक घर-घर तक जाएगी और मंदिर निर्माण हेतु निधि का संग्रह करेगी हम सबको इस अभियान में यथासंभव सहयोग कर मंदिर निर्माण पुण्य का भागी बनना चाहिए।

बाइक जुलूस में शामिल युवा

कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिला अभियान समिति के अध्यक्ष राम वकील राय व संचालन राजेश सिन्हा ने किया। उपस्थित गणमान्य लोगों में लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत राजगोपालाचार्य जी महाराज, दामोदराचार्य जी महाराज, अनुग्रह नारायण दास जी महाराज ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान किया।  इस कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद, कन्हैया पाठक, रामअवतार पांडेय, जयशंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश वर्मा, रवींद्रनाथ राय, राजेश प्रताप सिंह, राधा कृष्ण सिंह,दारनाथ सिंह, माधुरी कुमार, परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, नर्वदेश्वर मिश्रा, अवधेश पांडे, एच एन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता,  रविंद्र राम, अंशुमान, अविनाश कुमार, राहुल सिंह, विवेक सिंह, त्रिभूवन पाण्डेय, झब्बू राय, जगनारायण पाण्डेय, रवि पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here