मौलिक अधिकारों के साथ करेंगे बक्सर का विकास : अनिल कुमार

0
72

बक्सर खबर। रामगढ़। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार अपने चुनाव प्रचार में गांव-गांव की दौड़ लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज अनिल कुमार ने रामगढ़ विधान सभा के कई गांवों में जाकर जनता से बक्सर के समेकित विकास के लिए वोट मांगा। अनिल कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारी जन्मभूमि बक्सर है। हमने आज तक नेताओं द्वारा सिर्फ बक्सर की उपेक्षा ही देखी है। वरना आज यहां भी अच्छे अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सड़कें, कानून व्यवस्था और मजबूत किसान होते।

इसलिए बाबा साहब भीमराव अंबेदकर के संविधान से मिलने वाले मौलिक अधिकारों के साथ बक्सर का विकास मेरी प्राथमिकता है। अनिल कुमार ने कहा कि यह वक्त फैसला लेने का है। यह चुनाव बाबा साहेब के संविधान को बचाने का है। समय एक ऐसे जनप्रतिनिधि चुनने का है, जो आपका हो और आपके साथ रह कर आपकी समस्याओं को समझे। उन समस्याओं के निदान के लिए सड़क से संसद तक मजबूती से आवाज बुलंद करे। आपने पिछली बार जुमलों पर उम्मीद कर एक प्रतिनिधि तो चुन लिया, लेकिन वो तो फिरंगी था। तो उसे कैसे बक्सर और यहां की चिंता होती। उल्टे कभी भ्रष्टाचार से तो कभी छल से बक्सर को नुकसान पहुंचाने का ही काम किया। आज वक्त ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने का है। अनिल कुमार ने रामगढ़ की जनता से रोजगार, शिक्षा, अस्पताल, महिला कॉलेज, एम्स जैसी संस्था स्थापित कराने का संकल्प दोहराया। साथ ही अपने लिए वोट मांगा। जनसंपर्क के मौके पर रवि प्रकाश, मंटू पटेल, चक्रवर्ती चौधरी, जगत नारायण सिंह, मोहन राम, संजय मंडल, डॉ रामराज भारती, सुविदार दास, आशुतोष पांडेय, राजा यादव, मोहन गुप्ता, संतोष यादव, रमेश राम, चंद्रशेखर सिंह, अरुण सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here