‌‌‌ दे दिया गच्चा : बैंक से एक लाख लेकर भाग निकला बच्चा

0
3999

-महिलाओं का गिरोह कर रहा खेल, सीसी टीवी में कैद हुआ नजारा
बक्सर खबर। बैंक के कैश काउंटर से सोमवार की दोपहर एक लाख रुपये चोरी हो गए। ऐसा करने वाला पांच-छह साल का बच्चा था। जिसे लेकर दो महिलाएं बैंक आई थी। एक बाहर बैठी थी दूसरी बच्चे के साथ अंदर दाखिल हुई थी। संयोग यह रहा कि काउंटर छोड़ कैशियर थोड़ी देर के लिए निकले थे। इतने में बच्चा अंदर दाखिल हुआ और कंप्यूटर की आड़ में रखे गए 500 सौ रुपये की दो गड्डी ले वह बाहर निकल गया। चोरी का यह नजारा सीसीटीवी में कैद हुआ है। घटना नगर थाना से कुछ दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है। जो मेन रोड में स्थित है।

पूछने पर नगर कोतवाल दिनेश मलाकार ने कहा कि उसका सीसीटीवी फुटेज मिला है। बच्चे से ऐसा महिलाओं ने कराया है। वीडियो देखकर यही प्रतीत हो रहा है। उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि चोरी की भनक कैशियर को बाद में लगी। जब उन्होंने लेनदेन शुरू की तो रुपये कम थे। फिर शाखा प्रबंधक तक बात गई। सभी कर्मियों ने मिलकर सीसी टीवी कैमरा देखा। तब यह कलई खुली की किस तरह एक छोटे बच्चे ने काउंटर में प्रवेश कर रुपये पर हाथ साफ कर दिया। इसकी शिकायत नगर थानें में दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस उनकी पहचान का प्रयास कर रही है। लेकिन, अभी तक उसके हाथ खाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here